Yuzvendra Chahal share Engagement photo of Indian player Jayant Yadav Indias off-spinner Jayant Yadav is in the news for his marriage right now He is going to tie the knot with his old partner Disha Chawla in the past Jayant and Disha got engaged in which Indian leg spinner Yuzvendra Chahal also reached He also shared many engagement pictures on his social media account Yuzvendra Chahal share a photo in instgram account
भारत के ऑफ स्पिनर जयंत यादव इस वक्त अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं, वो अपनी पुरानी साथी दिशा चावला के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं.. आपको बता बीते दिनो जयंत और दिशा की सगाई हुई जिसमें भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी पहुंचे, उन्होंने सगाई की कई तस्वीरे भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की...बता दे जयंत यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में किया था, जयंत ने भारत के लिए अब तक 4 टेस्ट और 1 वन-डे मैच खेला हैं, जयंत यादव का टेस्ट क्रिकेट सफ़र काफी अच्छा रहा है, जयंत 4 टेस्ट की 8 इनिंग में अब तक 11 विकेट ले चुकें हैं।
#YuzvendraChahal #JayantYadav #ChahalSharePhoto